Wednesday, 16 March 2011

डायरेक्टर ने की अश्लील हरकत

बालीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर रोल के बदले समझौता करने का आरोप लगाया है। पायल ने आरोप लगाया कि शंघाई फिल्म के ऑडिशन के बहाने दिबाकर ने उनसे शर्ट उतारने के लिए कहा। यही नहीं उन्होंने अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की। उधर, दिबाकर ने इसे पायल का पब्लिसिटी स्टंट बताया है। पायल के मुताबिक उन्होंने दिबाकर से एसएमएस के जरिए फिल्म में रोल की मांग की थी। दिबाकर ने उनसे मुलाकात की और फिर दोनों में फ्रेंडशिप हो गई। पायल के मुताबिक दिबाकर एक दिन सीन डिस्कस करने के बहाने उनके घर पर आए। दोनों की कुछ देर बातचीत हुई। तभी दिबाकर ने शर्ट उतारने की मांग रख दी। दिबाकर की इस बात से पायल भड़क गईं। उन्होंने तुरंत दिबाकर को घर से जाने के लिए कह दिया।
March 17th, 2011

No comments:

Post a Comment