Tuesday, 22 March 2011

दून भाजपा में उबाल

बद्दी — दून भाजपा मंडल की बैठक पहाड़ी क्षेत्र साई में मंडल अध्यक्ष ध्यान सिंह लादी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें संगठन को मजबूत बनाने के अलावा कई प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेजे गए, वहीं दून की विधायक द्वारा लगातार संगठन की बैठकों में न आने पर भी कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। मंडल अध्यक्ष ध्यान सिंह लादी ने बताया कि बैठक में दून की विभिन्न समस्याओं पर चिंता प्रकट की गई व अपनी ही सरकार में अधिकारियों द्वारा काम न करने पर उनकी ख्ंिाचाई करने का निर्णय लिया गया। सूत्रों से पता चला है कि बैठक के दौरान कुछ नेताओं ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जाहिर की कि जिस बैठक में विधायक ही शिरकत नहीं करता, उसमें आने से क्या फायदा। इसलिए हम अगली बार तभी आएंगे, जब विधायक इसमें आएगी। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि अगर हमें लगता है कि पार्टी का जहाज डूब रहा है, तो हम उसमें चढ़ने से पहले सौ बार सोचेंगे और भावनाओं में बहने की बजाय कोई अलग निर्णल लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी हाइकमान की होगी। इसके अलावा इस बात पर भी रोष जाहिर किया गया कि दून के अधिकारी अपने विभागों में जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे और आम जनता के काम दफ्तरों में लटके रहते हैं। प्रदेश सरकार की अधिकारियों पर बिलकुल भी पकड़ नहीं है। इस बैठक में महासचिव जगतार सिंह हीरा, बीडीसी उपाध्यक्ष बलविंद्र ठाकुर, करनैल सिंह, कैप्टन डीआर चंदेल, उपप्रधान लेही पोलाराम चौधरी, ठाणा के प्रधान अशोक कुमार, चेताराम साई वाला, रामलाल, रूपराम, हुकम चंद, बलमा शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कैप्टन हेमराज, जोध सिंह, सुखदेव सिंह, सतपाल धीमान, डा. प्रदीप, भीम सिंह मास्टर सहित कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।
March 23rd, 2011

No comments:

Post a Comment