Tuesday, 22 March 2011

सोलन में मिनी भारत की झलक

सोलन — नॉर्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला के क्षेत्रीय निदेशक डीएस सरोया ने मंगलवार को यहां पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सोलन के ठोडो मैदान में मंगलवार से गुरुवार तक पूर्वोत्तर राज्यों के लगभग 250 कलाकार इन राज्यों की सांस्कृतिक परंपराओं और लोक कलाओं को प्रस्तुत करेंगे।  हिमाचल प्रदेश में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। ओक्टेव-2011 के इस कार्यक्रम में अरुणांचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम और त्रिपुरा से आए कलाकार प्रतिदिन सांय सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। डीएस सरोया ने बताया कि इससे पूर्व इस तरह का आयोजन अमृतसर में किया गया था और उसके बाद यह आयोजन सोलन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कला संस्कृति को बड़े ऑडिटोरियमों और शहरों से निकालकर आम आदमी तक पहंुचाए जाने की आवश्यकता है। इस लिए नॉर्थ जोन कल्चर संेटर पटियाला द्वारा इस तरह के आयोजनों को छोटे शहरों और कस्बों तक ऐसे स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जहां पर आम जनता इनमें शामिल हो सके और देश की संस्कृति से वाकिफ हो सके। उन्होंने बताया कि नॉर्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला द्वारा इस क्षेत्र में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से कला से जुड़े 275 गुरुओं का चयन किया गया है, ताकि कला और संस्कृति को संवर्धन मिल सके। इसमें ऐसे व्यक्ति को पांच हजार रुपए प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।  उन्होंने बताया कि 23 मार्च को ठोडो मैदान में पूर्वोत्तर राज्यों के परिधानों पर आधारित कोरियोग्राफी प्रस्तुत की जाएगी और 24 मार्च को सायं सात बजे सभी पूर्वोत्तर राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर इम्फाल से आए ओक्टेव-2011 के मुख्य कोरियोग्राफर थोकचोम छोतोंबी सिंह ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
March 23rd, 2011

No comments:

Post a Comment