Wednesday, 9 March 2011

मनाली में सन्नी दियोल

कुल्लू —  बालीवुड के सुपर स्टार सन्नी दियोल  बुधवार को एक चार्टर्ड प्लेन से भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सन्नी मिनी बालीवुड मनाली में एक सप्ताह तक रहेंगे और इस दौरान वह फिल्मों से संबंधित किसी भी कार्य को नहीं करेंगे। अपने निजी दौरे पर मनाली पहुंचे सन्नी बामतट मार्ग पर एक निजी कॉटेज में रहेंगे। फुर्सत के लम्हों व थकान उतारने के लिए मनु की नगरी पहुंचे सन्नी बिलकुल अकेले यहां आएं हैं। उल्लेखनीय है कि मनाली में हाल ही में हुई बर्फबारी ने यहां की वादियां और खूबसूरत कर डाली हैं, वहीं बालीवुड के कई निर्माता-निर्देशकों को भी इन वादियों ने अपनी ओर आकर्षित किया है। भारत का स्विट्जरलैंड कहलाया जाने वाला मनाली अब बालीवुड के अभिनेताओं की भी पहली पसंद बन गया है। ऐसे में ये अभिनेता अपनी भागदौड़ व चकाचौंध वाली जिंदगी से आराम फरमाने के लिए इन वादियों में पहुंच रहे हैं। हाल ही में दियोल फैमिली प्रोडक्शन की रिलीज हुई फिल्म ‘जट यमला पगला दीवाना’ भले ही बाक्स आफिस की खिड़की पर धमाल न मचा पाई हो, लेकिन इसमें सन्नी दियोल के अभिनय के लोग काफी कायल हुए। बाक्स आफिस की खिड़कियों पर धमाल मचाने वाले सन्नी दियोल बुधवार को मिनी बालवुड में आराम फरमाने पहुंच चुके हैं। सनी दियोल अब अपना भाग्य बालीवुड में एक डायरेक्टर के रूप में भी आजमाने की फिराक में हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मनाली की हसीन वादियों में वह अपनी किसी नई फिल्म को लेकर लोकेशनों को फाइनल करने व कहानी को वादियों के हिसाब से समझने पहुंचे हैं। बहरहाल गदर फिल्म का तारा सिंह मनाली में सुकून के पल बिताने के लिए आ पहुंचा है।
March 10th, 2011

No comments:

Post a Comment