Wednesday, 9 March 2011

पहले ‘बुड्ढा’ था फिल्म का नाम

 बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नहीं चाहते हैं कि उनकी कोई भी फिल्म विवादों के घेरे में आए और अब इसलिए उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस एबी कॉर्प की अगली फिल्म के नाम में ही बदलाव कर दिया। जी हां, अब बिग बी की फिल्म होगी ‘बुड्ढा-होगा तेरा बाप’। जिसका नाम पहले सिर्फ ‘बुड्ढा’ था, लेकिन इसे लेकर लोगों को गलतफहमी हो रही थी; इसलिए इस गलतफहमी को दूर करने के इरादे से बिग बी ने इसके शीर्षक में ‘होगा तेरा बाप!’ जोड़ दिया है। दक्षिण के निर्देशक पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में अमिताभ के साथ रवीना टंडन और हेमा मालिनी के अलावा तीन नई अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी…
March 10th, 2011

No comments:

Post a Comment