Sunday, 13 March 2011

ट्रांसफार्मर रेहड़ी पर लाद निकल भागे चोर

बद्दी — बद्दी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने खंभों से ट्रांसफार्मर उतारने भी शुरू कर दिए हैं। रात की ठंड का फायदा उठाकर यूपी के एक गिरोह ने पीएचसी बद्दी के सामने निर्माणाधीन मोबाइल टावर पर से ट्रांसफार्मर उतार लिया और उसे रेहड़ी में डाल कर चलते बनें। रात के लगभग तीन बजे उसको किसी ने नहीं रोका और न ही पुलिस की गश्त उनको रास्ते में मिली, लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता ने उनकी योजना को चौपट कर दिया। बद्दी—शीतलपुर के ग्रामीणों ने शनिवार रात को हरिजन बस्ती बद्दी से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस गिरोह के एक सरगना को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने वार्ड नंबर-एक से चुराया गया ट्रांसफार्मर भी बरामद कर लिया है। हुआ यूं कि शनिवार रात को सवा तीन बजे किसी ने बस स्टैंड निवासी इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर पंकज ठाकुर उर्फ भारत भूषण को सूचना दी कि कुछ लोग एक रेहड़ी पर ट्रांसफार्मर ले जा रहे हैं। पंकज ठाकुर ने एक टीम बनाकर अपने साथियों के साथ शीतलपुर रास्ते का दौरा किया और ट्रांसफार्मर ले जा रहे पांच-छह लोगों को देखा। स्थानीय लोगों को देखकर कुछ चोर तो फरार हो गए, लेकिन एक चोर को उन्होंने धर दबोचा। सर्च आपरेशन टीम में जुटे लोगों ने चोर के पास से ट्रांसफार्मर के खोले गए नट, पेचकश, पाना व टूल की चाबियां भी जेब से बरामद कीं। पकड़े गए आरोपी को उसी समय पुलिस थाना बद्दी के हवाले कर दिया गया। इसी बीच चार बजे के करीब रात्रि वहां एक मालवाहक फोर्स गाड़ी भी शीतलपुर की ओर जाती देखी गई, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उसी ट्रांसफार्मर को लोड करने आई थी, लेकिन वहां ग्रामीणों की उपस्थिति  देखकर रुकी नहीं। स्थानीय लोग व बद्दी पुलिस ने उस गाड़ी को ढूंढने के लिए शीतलपुर की गलियों की खाक भी छानी, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से गायब हो गई। ग्रामीणों की इस टीम में पंकज ठाकुर, चंदन सिंह ठाकुर, राहुल, गोविंदा, कृष्णा, संतोष भास्कर व रास बिहारी आदि लोग शामिल थे। डीएसपी बद्दी भागमल ठाकुर व थाना प्रभारी आरपी जसवाल ने बताया कि लोगों द्वारा पकड़े गए लुटेरे का नाम मोनू है, जो कि मुजफ्फरनगर यूपी का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि इससे गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रांसफार्मर चोरों ने वार्ड-एक में बन रहे एक मोबाइल टावर के खंभे से चुराया था, जिसको अभी कनेक्शन नहीं दिया था। इस ट्रांसफार्मर की कीमत दो लाख रुपए के लगभग बताई गई है। डीएसपी बद्दी भागमल ठाकुर ने इस मामले का पर्दाफाश करने वाले ग्रामीणों की सराहना की और कहा कि ऐसे लोगों को समय आने पर सम्मानित भी किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और  आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
March 14th, 2011

No comments:

Post a Comment