Thursday, 10 March 2011

दबंग संग डांस

फिल्म वीर को दर्शकों ने भले ही नकार दिया हो, लेकिन फिल्म की नायिका जरीन खान इससे थोड़ा भी विचलित नहीं हैं और अपनी पहली फिल्म की असफलता के गम को भुलाते हुए जोरदार वापसी कर रही हैं। दरअसल, जरीन, सलमान-असिन खान अभिनित आगामी फिल्म रेडी में इंडस्ट्री के दबंग के साथ डांस नंबर करती नजर आएंगी। जरीन ने कहा फिल्म रेडी में मेरी भूमिका एवं डांस नंबर मेरे अंदर की कला एवं मेरी अभिनय की ऊर्जा को उजागर करने का काम करेगा। अपनी भूमिका के बारे में कु छ भी बताने से बचते हुए जरीन ने कहा कि वह चाहती हैं कि फिल्म की कहानी का रहस्य बरकरार रहे। उन्होंने बताया कि जहां तक डांस नंबर की बात है, तो यह बैंकाक के एक क्लब में काफी खुबसूरती से फिल्माया गया है। इसके नृत्य निर्देशक राजू खान और मुदस्सर खान हैं। जरीन ने बताया कि बैंकाक में इस गाने को फिल्माने से पहले मैं एक सप्ताह तक डांस नंबर के स्टेप की तैयारी की। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों की ओर से इस गाने पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। वीर में सलमान के साथ काम करने के बाद अब फिल्म रेडी में उनके साथ काम को लेकर जरीन खान बहुत उत्साहित है। वीर में बेशक उन्हें खास वाहवाही न मिली हो, लेकिन फिल्म रेडी को लेकर उन्होंने बहुत उम्मीद लगा रखी है। अब देखते हैं कि सलमान खान के साथ जरीन का यह डांस नंबर क्या रंग लाता है।
March 11th, 2011

No comments:

Post a Comment