Wednesday, 2 March 2011

फिर सरके कपड़े

बालीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह एक बार फिर वॉर्डरोब मालफंक्शनिंग का शिकार हो गईं। पिछले महीने करण जौहर की पार्टी में बिना पैंटी पहने पहुंचने के बाद अब सोनाली एक पार्टी में अपने अंतवस्त्र दिखने की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।  सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ ऋ त्विक की पत्नी सुजैन की पार्टी में गई थीं, जहां कार में बैठने के दौरान सोनाली की ब्लू ड्रेस सरकी और उनकी पैंटी दिख गई। फोटोग्राफरों ने यह मौका नहीं छोड़ा और झट से उनकी तस्वीरें क्लिक कर लीं। वैसे बालिवुड में यह अब आम बात होती जा रही है। इसके पहले याना गुप्ता , नीतू चंद्रा भी बेड ड्रेस मूवमेंट का शिकार हो गई थीं।
March 3rd, 2011
 

No comments:

Post a Comment