Thursday, 24 March 2011

सुनवाई में हिस्सा लेगी लोहान

हालीवुड अदाकारा लिंडसे लोहान गले का हार चुराने के आरोप में गुनाह कबूल करने के बजाय मामले की सुनवाई में हिस्सा लेगी। अभियोजन पक्ष ने लोहान के वकील के हवाले से बुधवार को कहा कि अभिनेत्री ने अदालत के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। अभियोजन पक्ष ने मामले की सुनवाई के बजाय अभिनेत्री से कहा था कि यदि वह आभूषण स्टोर से अढ़ाई हजार डालर के सोने का हार चुराने का अपराध स्वीकार कर लेती हैं, तो उन्हें 60 से 90 दिन की सजा होगी और अगर 24 वर्षीय अदाकारा इस प्रस्ताव को नहीं मानती हैं, तो कई महीने सलाखों के पीछे रहना पडे़गा। लोहान के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल निर्दोष हैं और अभिनेत्री ने कैमोफी एंड कंपनी के आभूषण स्टोर से गले का हार नहीं चुराया है। सुनवाई अब 22 अप्रैल को मुकर्रर की गई है। उस दौरान अगर लोहान को मामले में दोषी पाया जाता है, तो उन्हें लंबे अरसे के लिए जेल जाना पड़ सकता है।
March 25th, 2011

No comments:

Post a Comment