अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म ‘परिणीता’ जहां ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के दौर में ले जाती है, तो कई अन्य फिल्मों में उनकी सशक्त भूमिकाएं उनके अनूठेपन को अभिव्यक्त करती हैं। ‘परिणीता’ की सफलता के बाद बीच के दौर में विद्या के कैरियर की नैया डगमगाती सी लग रही थी, लेकिन अब फिर उन्होंने अपनी पतवार मजबूती से थाम ली है। 33 साल की हो चुकीं विद्या को हिंदी फिल्मोद्योग में काम करते हुए अभी केवल छह साल हुए हैं, लेकिन उनका काम इतना अच्छा रहा है कि भारतीय फिल्म महोत्सव के तहत आस्ट्रेलिया के दो शहरों में ‘विद्या बालन रेट्रोस्पेक्टिव’ का आयोजन हुआ। फिल्म ‘इश्किया’ में जहां उनके मुंह से गालियां झड़ती हैं तो ‘पा’ में उन्होंने प्रोजेरिया पीडि़त मरीज की मां की भूमिका निभाई है। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में उनकी भूमिका बिलकुल ही अलग थी। विद्या ने साबित कर दिया है कि वह विविध प्रकार की भूमिकाएं निभाने की योग्यता रखती हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में निर्देशक मिलन लुथरिया की ‘दि डर्टी पिक्चर’ काफी चर्चा में है। यह फिल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा में सेक्स ंिसंबल मानी जाने वाली सिल्क स्मिता पर आधारित है। इसके अलावा वह सुजॉय घोष की रोमांचक फिल्म ‘कहानी’ में एक छह महीने की गर्भवती महिला की भूमिका निभा रही हैं।
No comments:
Post a Comment