Tuesday, 26 April 2011

शादी के लिए करीना के नखरे

Kareena Kapoor बालीवुड का खूबसूरत जोड़ा करीना कपूर और सैफ अली खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला हैं। ऐसा  माना जा रहा है कि सैफ की फिल्म एजेंट विनोद के पूरा होने के बाद यह दोनों अपनी शादी  की आधिकारिक घोषणा करेंगे। सैफ चाहते हैं कि करीना शादी की तारीख तय करें। करीना ने सैफ से शादी के लिए ‘हां’ कर दी है, लेकिन इसके साथ ही सैफ की दुल्हनिया करीना के नखरे शुरू हो गए हैं। जी हां, करीना के नखरे भी खास हैं! करीना के मुताबिक शादी से पहले पूरी तैयारी होनी चाहिए, वरना सैफ को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार। करीना को शादी में खास कपड़ों के साथ खूबसूरत जेवर भी चाहिए।
April 27th, 2011

No comments:

Post a Comment