Tuesday, 26 April 2011

सल्लू की दरियादिली

Salman Khan कई अवसरों पर अपनी दरियादिली दिखा चुके बालीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने अपनी नई फिल्म ‘रेडी’ का संगीत जारी करते समय एक बार फिर अपनी उदारता का परिचय दिया। नई फिल्म का संगीत जारी करने के अवसर पर सलमान ने फिल्म सिटी के श्रमिकों को आमंत्रित किया। इस दौरान सलमान ने उन्हें कपड़े देकर सम्मानित किया। मुंबई में सलमान ने संवाददाताओं से कहा, जब मैं अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग कर रहा था, तब मुझे महसूस हुआ कि जो लोग लगातार काम करते रहते हैं, उन्हें कार्यक्रम के दौरान बुलाया जा सकता है, जिन्हें किसी से सम्मान नहीं मिलता है। इसलिए मैंने सोचा की ऐसे लोगों को बुलाना चाहिए। सलमान ने कहा, मैंने सोचा कि फिल्म सिटी के श्रमिकों को क्यों न सम्मानित किया जाय, क्योंकि ये लोग भी फिल्म का हिस्सा होते हैं और किसी के द्वारा इन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता है। सलमान खान, जरीन खान, आसिन और निर्देशक अनीस बज्मी सहित पूरी फिल्म यूनिट द्वारा इस तरह का उपहार पाकर श्रमिक काफी खुश थे…
April 27th, 2011

No comments:

Post a Comment