Wednesday, 20 April 2011

सपरून चौक पर पहाड़ी दरकी

himachal pradesh solan news सोलन — सपरून चौक के समीप मंगलवार देर रात अचानक पहाड़ी का भारी-भरकम मलबा गिरने से उसके नीचे कुछ वाहन और रेहड़े दब गए। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह मलबा यदि दिन के समय गिरता तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। मंगलवार देर सायं करीब सवा नौ बजे सपरून चौक में एक पहाड़ी के भरभरा कर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। मलबे की चपेट में आने से एक सेंट्रो कार समेत कुछ स्कूटर व सामान ढोने वाले रेहड़े दब गए। लोगों को आशंका थी कि कहीं उस स्थान पर खड़े वाहनों में लोग न बैठे हों। मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर यह सुनिश्चित किया कि मलबे में कोई व्यक्ति नहीं दबा है। बताया जा रहा है कि यदि यह पहाड़ी दिन के समय गिरती तो जानमाल का नुकसान भी हो सकता था और इसका कारण है कि इस स्थान पर खड़े वाहनों में अकसर लोग बैठे रहते हैं और कुछ ही दूरी पर बसों के इंतजार में यात्री खड़े रहते हैं। लोग भी इस बात को लेकर बेहद हैरान थे कि बिना बारिश के ही अचानक यह पहाड़ी कैसे धंस गई, लेकिन जब तहकीकात हुई तो पता चला कि जो पहाड़ी धंसी है, उसके ठीक ऊपर पानी की टंकियां रखी गई हैं और संभवतः इन टंकियों से हो रहे पानी के रिसाव से यह पहाड़ दरक गया। बहरहाल इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
April 21st, 2011

No comments:

Post a Comment