Wednesday, 20 April 2011

केट संग शादी

newsहालीवुड सुंदरी इवान रसेल वुड केट विंस्लेट के संग ब्याह रचाना चाहती हैं। एस्क्वायर ऑनलाइन पत्रिका ने खबर दी है कि इवान अपनी समलैंगिकता के होने की बात पहले ही स्वीकार कर चुकी हैं। फिलहाल  वह अपने पुरुष साथी मेरिलिम मेसन के साथ डेटिंग कर रही हैं। इवान का कहना है कि समलैंगिक होने के चलते उन्हें महिला-पुरुष दोनों का साथ चाहिए। इवान ने कहा कि मैं इसके लिए कुछ भी कर सकती हूं। जवां मर्द और दिलकश सुंदरी दोनों से मिल सकती हूं। मैं केट के साथ शादी करना चाहती हूं।’
April 21st, 2011

No comments:

Post a Comment