Wednesday, 4 May 2011

वोग’ के कवर पर कैट

newsजवां दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ की तस्वीर प्रतिष्ठित फैशन पत्रिका वोग के ताजा अंक में छपी है। इस तस्वीर में कैटरीना काला परिधान पहने हुए हैं, जिसमें वह बेइंतहा खूबसूरत लग रही हैं। पत्रिका ने अपने पहले मेकओवर अंक के लिए कैटरीना कैफ को चुना है। इस तस्वीर में कैटरीना बिखरे बालों में और सोने के आभूषण पहने नजर आती हैं। वोग इंडिया की फैशन निर्देशक अनीता शराफ अदजानिया ने कहा कि मेकओवर विषय वस्तु का सबसे अच्छा उदाहरण कैटरीना है।
May 5th, 2011

No comments:

Post a Comment