Wednesday, 4 May 2011

‘बॉडी सोप’ की ब्रांड एंबेसेडर

newsब्रिटेन की मशहूर खुदरा सामग्री निर्माता कंपनी ‘दि बॉडी सोप’ ने फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा को अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है। इस ब्रांड ने अपने उत्पादों के प्रचार के लिए पहली बार भारत में किसी के साथ इस तरह का करार किया है। दीया ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि मैं उन्हीं उत्पादों का प्रचार करूंगी, जिन्हें मैं पसंद करती हूं। बॉडी सोप इनमें से एक है। मेरी समझ से इस उत्पाद को लोगों तक पहुंचने के लिए न सिर्फ  एक चर्चित चेहरे की जरूरत है, बल्कि इसे एक आवाज भी चाहिए। कंपनी के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख डेविड स्मिथ ने कहा कि इस ब्रांड को लेकर भारत में जागरूकता फैलाने का यह सबसे अच्छा समय है। स्मिथ के मुताबिक उनकी कंपनी पर्यावरण पसंद उत्पादों के साथ भारतीय बाजार में अपनी पहचान कायम करना चाहती है। बॉडी सोप फ्रांसीसी लॉरियल की सहयोगी कंपनी है। इसे चार वर्ष पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था। अब तक यह 25 शहरों में 65 स्टोर खोल चुकी है।
May 5th, 2011

No comments:

Post a Comment