नालागढ़ — भारत की पाक पर जीत का जश्न जहां पूरे देश में पूरे चरम पर था, वहीं इस जीत के जश्न का खुमार नालागढ़ के लोगों पर भी सिर चढ़कर बोला। पाक के कप्तान शाहिद अफरीदी के आउट होने के बाद ही नालागढ़ क्षेत्र में जीत का जश्न शुरू हो गया था और लोगों ने आतिशबाजियां छोड़नी शुरू कर दी थीं, लेकिन जैसे ही पाक के बल्लेबाज मिस्बाह को जहीर की गेंद पर विराट कोहली ने लपका, तो क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हो गए और लोगों का यह हुजूम सड़कों पर आ गया। इसके बाद क्षेत्र के युवाओं सहित क्रिकेट प्रेमी नालागढ़ बाजार में आ गए और ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते रहे और भारत माता की जय के नारों से नालागढ़ शहर गूंज उठा, वहीं आतिशबाजियों की रोशनी से पूरा शहर चमक उठा। क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत के बाद गुरुवार को शहरवासियों को लड्डू बांटे और भारत की इस जीत पर एक दूसरे को बधाई दी। युवाओं व क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह भरा हुआ था और यही कारण है कि बुधवार को मैच शुरू होने के बाद ही बाजार की रौनक गायब हो गई थी। शहर के युवा सौरभ गुप्ता, अमन पुरी, पारस विनायक, रूप कुमार रूपी, सूरज, पिं्रस व शिवम आदि का कहना था कि भारत ने सेमीफाइनल, तो जीत लिया है और अब भारत की टीम विश्व कप के विजेता का खिताब हासिल करेगी तथा वर्ष 1983 के इतिहास को एक बार फिर दोहराया जाएगा।
April 1st, 2011
No comments:
Post a Comment