Friday, 1 April 2011

हवा में जलवे

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपने ताजा एलबम के प्रचार-प्रसार को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। यही कारण है कि अमरीकी टीवी शो जिम्मी किमेल लाइव में उन्होंने अपने ताजा तरीन नए एलबम के प्रोमोशन के तहत एक विशेष प्रकार के स्टंट का प्रदर्शन किया। पू कॉकटेल सुप्रीम नामक इस स्टंट में उन्होंने जकास स्टार जॉनी नॉकविले के साथ हवा में कलाबाजी की। ब्लू क्यूब के अंदर बैठी हिट एलबम टॉक्सिस की गायिका ब्रिटनी ने हवा में करतब दिखाए।
April 1st, 2011 BADDI

No comments:

Post a Comment