baddi — baddi पुलिस के नए मुखिया का कार्यभार संभालने के बाद एएसपी गुरदेव शर्मा सोमवार को पहली बार प्रेस से मुखातिब हुए और उन्हांेने अपनी विभिन्न योजनाओं का खुलासा किया। कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एएसपी गुरदेव चंद शर्मा ने जहां कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना अपना पहला लक्ष्य बताया, वहीं बीबीएन के सुधार के लिए कड़े पग उठाने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि आज हर काम पुलिस के जिम्मे छोड़ दिया गया है, इसलिए हमसे जनता की अपेक्षाएं भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग व वर्तमान स्टाफ को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है और हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रोटेशन में काम करेगा। उन्हांेने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए हमने रात्रि गश्त के लिए विशेष रणनीति बनाई है, जिसके तहत डीएसपी, एसएचओ व एएसआई के स्तर का एक अधिकारी रात को पूरे बीबीएन का दौरा करेगा और कर्मचारियों पर पैनी निगाह रखेगा। गुरदेव शर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में कानून- व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीसीआर वाहनों को पुनः चालू कर दिया गया है और ये सभी कर्मी आधुनिक हथियारों व वायरलैस से लैस होंगे तथा इनका काम दिन-रात गश्त करना होगा। एएसपी ने बताया कि बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ के बैरियरों पर पुलिस बल को और अधिक सशक्त किया जाएगा, लेकिन अगर कोई भी पुलिस कर्मी अवैध तौर पर वाहनों से एंट्री लेता हुआ पकड़ा गया, तो उसे मौके पर ही सस्पेंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने साई रोड पर वाहनों की पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है और इसके लिए सात स्थानों को भी चिन्हित कर दिया, जहां पर बोर्ड लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी के तीनों शहरों को सुंदर बनाने के लिए लोगों व पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जाएगा और किसी से भी अन्याय नहीं होगा, वहीं किसी भी प्रकार का राजनीतिक दबाव भी सहन नहीं होगा। इस अवसर पर उनके साथ डीएसपी भागमल ठाकुर भी मौजूद थे।
April 5th, 2011
No comments:
Post a Comment