baddi — शहर की सड़कों से उठाए गए सब्जी विक्रेता अपने लिए नया स्थान ढूंढने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस बद्दी के नए एएसपी ने कार्यभार संभालते ही बद्दी शहर की सड़कों पर जगह-जगह बैठे अवैध कब्जों व रेहडि़यों को हटा दिया था, जिससे टै्रफिक व्यवस्था में काफी सुधार भी हुआ था। लोगों ने जहां इस मुहिम का भरपूर स्वागत किया था, वहीं इस बात से कुछ सब्जी विक्रेता भी प्रभावित हुए थे। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बीबीएनडीए विभाग ने संडोली बाइपास पर जो आधुनिक सब्जी बनाई है, वह एक साल से तैयार पड़ी है और उसको आज तक चालू नहीं किया गया। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि इस हालत में वे जाएं तो कहां। इसी सिलसिले में पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे बद्दी के सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल को डीएसपी भागमल ठाकुर ने बताया कि उनको स्थान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बीबीएनडीए व नगर परिषद है, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते। उन्हांेने कहा कि अगर किसी ने सड़क के बीच बैठकर सब्जी या अन्य सामान बेचा, तो उसको बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि इससे यातायात बाधित होता है। वहीं इस विषय में बीबीएनडीए के ओएसडी तिलकराज शर्मा ने बताया कि संडोली बाइपास पर बनी आधुनिक सब्जी मंडी का इसी माह के अंत तक लोकार्पण कर दिया जाएगा और शहर के सभी सब्जी विक्रेता उसी स्थान पर सब्जी बेचेंगे।
April 5th, 2011
No comments:
Post a Comment