Friday, 1 April 2011

सबकी दुश्मन सोनाक्षी

‘दबंग’ की ‘रज्जो’ ने बालीवुड की बड़ी-से-बड़ी अभिनेत्रियों के पैरों के नीचे की जमीन खिसका दी है। जी हां, ‘रज्जो’ यानी सोनाक्षी सिन्हा से ‘टॉप हीरोइनें’ डर रही हैं। सोनाक्षी की कामयाबी ने उन्हें हिलाकर रख दिया है। हालात यह हो गए हैं कि सोनाक्षी इनके लिए दुश्मन नंबर ‘वन’ बन चुकी हैं। दरअसल बालीवुड की इस ‘मस्त-मस्त नैनों’ वाली सोनाक्षी ने चार अभिनेत्रियों का चैन छीन लिया है। जी हां, इन दिनों सोनाक्षी निर्माता-निर्देशकों की सबसे चहेती अभिनेत्री बन गई हैं। कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर सब परेशान हैं, क्योंकि़ सोनाक्षी इन सबके लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी हैं। बालीवुड का बड़े-से-बड़ा सितारा सोनाक्षी के साथ काम करने को बेकरार है। सोनाक्षी के पास न सिर्फ दूसरी अभिनेत्रियों की फिल्में खुद-ब-खुद आ रही हैं, बल्कि उन्हें उत्पाद का ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया जा रहा है।
April 2nd, 2011

No comments:

Post a Comment