Friday, 1 April 2011

स्कूल को दिए चार लाख डालर

कोलंबियाई पाप गायिका शकीरा ने भूकंप में तबाह हो गए हैती के एक बालिका विद्यालय को नए सिरे से बनाने के लिए चार लाख डालर का दान दिया है। शकीरा ने हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में  आयोजित एक समारोह में इस स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक  मदद की घोषणा की। उन्होंने कहा,मैं समझती हूं कि सिर्फ शिक्षा ही हैती के लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य का आगाज कर सकती है। मैं लड़कियों से कहना चाहती हूं कि जिंदगी आपको शिक्षा के रूप में एक अमूल्य तोहफा दे रही है। शकीरा के इस दौरे में इंटर अमरीकन डिवेलपमेंट बैंक के प्रमुख लुईस अलबर्तो मोरेनो भी उनके साथ गए थे।  वाशिंगटन का यह बैंक भी उनकी तरह ही स्कूल निर्माण कार्य में अपना सहयोग देने का इच्छुक है। शकीरा इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अपने बेहद लोकप्रिय गीत ‘वाका वाका’ पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाईं। एल्ले द्यूबोइस पब्लिक स्कूल एक सौ वर्ष पुरानी इमारत में मौजूद है,जिसे जनवरी 2010 के भीषण भूकंप के दौरान काफी नुकसान पहुंचा था। इस समय भी यह इमारत इतनी क्षतिग्रस्त स्थिति में है कि इसके 20 विद्यार्थियों को एक नजदीकी इमारत में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि इस इमारत में कक्षाएं अक्तूबर से दोबारा शुरू हो जाएंगी।
April 2nd, 2011

No comments:

Post a Comment