Friday, 1 April 2011

भारत जीतेगा वर्ल्डकप, शतकों का शतक लगाएंगे सचिन तेंदुलकर

नालागढ़ — विश्वकप मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में तीन बार विश्व विजेता रही आस्ट्रेलिया की टीम और सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त देने के बाद अब लोगों की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं।  इस फाइनल मुकाबले को लेकर जब ‘दिव्य हिमाचल’ ने शहर के लोगों से बात की, तो उनका सिर्फ और सिर्फ इतना ही कहना था कि इस बार विश्व विजेता भारत ही बनेगा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इस बार विश्वकप का खिताब भारत को ही मिलेगा। शहर के दुकानदार बॉबी का कहना है कि विश्वकप का फाइनल मुकाबला क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के होमग्राउंड में हो रहा है, जिसमें सचिन, तो शतकों का शतक जड़ेंगे ही, साथ ही टीम इंडिया भी जीत का परचम फहराएगी। शहर के युवा एवं क्रिकेट प्रेमी बोनी कमलदीप का कहना है कि भारतीय टीम के लिए यह ऐसा सुनहरा अवसर है, जिसमें भारत की टीम के पास जीत दर्ज करने का पूरा अवसर है और यही मंच है, जहां भारतीय टीम वर्ष 1983 के विश्व कप का इतिहास दोहराएगी। एडवोकेट धर्मेंद्र राणा गोल्डी ने कहा कि तीन बार विश्वकप का खिताब जीतने वाली आस्टे्रलिया टीम को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया का हौसला बुलंद है और अब फाइनल में बारी श्रीलंका की है।  युवा एवं क्रिकेट प्रेमी गिन्नी ने कहा कि भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया का हौसला बुलंद है। विद्यार्थी हैप्पी का कहना है कि आस्टे्रलिया और पाकिस्तान जैसी सशक्त टीमों को पटकनी देने के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश किया है, जिससे टीम इंडिया का हौसला बुलंद हो गया है।  शहर के दुकानदार व युवा काका ने कहा कि इस बार के विश्वकप को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है, वहीं भारत—पाक के बीच हुए मैच ने इस मुकाबले को और अधिक रोमांचक बना दिया है और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से होने वाली भिड़ंत में टीम इंडिया इस विजय अभियान को जारी रखेगी। क्रिकेट प्रेमी व खिलाड़ी प्रिंस का कहना है कि टीम इंडिया के पास इस बार विश्वकप का ताज पहनने का सुनहरा अवसर है। व्यवसायी एवं युवा क्रिकेट प्रेमी विक्रमजीत धीमान विक्की ने कहा कि जिस तरह से टीम इंडिया फार्म में चल रही है।
April 2nd, 2011

No comments:

Post a Comment