Friday, 1 April 2011

खुदकुशी करना चाहते थे रहमान!

दुनियाभर में अपने संगीत का डंका बजाने वाले ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान कभी अपनी जिंदगी से तंग आ गए थे। इस कारण उन्होंने खुदकुशी तक करने का मन बना लिया था। मद्रास का ‘मोजार्ट’ कहे जाने वाले रहमान के पास भले ही आज सबकुछ हो, लेकिन एक वक्त था, जब उन्होंने बेहद मुश्किलों के दिन गुजारे थे। छोटी-सी उम्र में तमाम संघर्ष के बाद भी जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली, तब उन्होंने खुदकुशी करने तक की सोच ली थी। इस बीच मां ने अपने गहने बेचकर रहमान की छोटी बहनों की शादी की। इसी में से कुछ पैसे बचाकर रहमान ने एक रिकॉर्डर खरीदा और फिर अचानक उनकी जिंदगी बदल गई। रहमान के नए-नए प्रयोगों और बेजोड़ संगीत ने उन्हें जल्द ही शिखर पर पहुंचा दिया। रहमान की जिंदगी के ऐसे कई अनसुने पहलुओं का खुलासा हुआ है नसरीन मुन्नी कबीर की लिखी किताब ‘एआर. रहमान – दि स्पिरिट आफ म्यूजिक’ नाम की किताब में। यह किताब छह अप्रैल को जारी होगी…
April 2nd, 2011

No comments:

Post a Comment