मकलोडगंज—पहाड़ों के बीच आध्यात्मिक शांति पाकर पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन वापस मुंबई लौट गईं। प्रसिद्ध सिने तारिका ने गुरुवार को गगल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस बीच उन्होंने प्रशंसकों से शीघ्र धर्मशाला दोबारा आने का वादा किया। रवाना होने से पूर्व मकलोडगंज खरीददारी के लिए पहुंचीं सुष्मिता ने कहा कि वह बौद्ध धर्मगुरु का आशीर्वाद पाने विशेषतौर पर यहां आई थीं, लेकिन धौलाधार की हसीन वादियों से लौटने का मन नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्मगुरु से मिलकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब पाने वाली सेन का यह पहला धर्मशाला दौरा था। इस दौरान सिने तारिका की एक झलक पाने को प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। फिर भी उन्होंने शहर के शोरूम में खरीददारी कर ली। बता दें कि सेन गत रविवार को अपनी दोनों गोद ली बेटियों को लेकर मकलोडगंजपहुंची थीं। BADDI
No comments:
Post a Comment