Sunday, 3 April 2011

रहमान ने कहा, जय हो…

संगीतकार एआर रहमान ने टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने के बाद अपने चर्चित गीत ‘जय हो’ का नारा बुलंद किया। उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की कि प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की ऐसी ही कहानी दोहराई जाएगी। माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर रहमान ने पोस्ट किया, ‘टीम के विश्व कप जीतने के लिए ‘जय हो’ हम लम्बे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, सबसे बड़ी बात यह है कि इस जीत से दुनिया में एक महान राष्ट्र के रूप में हमारी साख बनेगी।’ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को टीम के जीतने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने रहमान के मशहूर गीत ‘जय हो’ और ‘वंदेमातरम्’ के नारे बुलंद किए थे।
April 4th, 2011 baddi

No comments:

Post a Comment