Sunday, 3 April 2011

शिल्पा के छलके आंसू

विश्वकप फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के सदस्य युवराज सिंह को रोते हुए देखकर बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी अपने आंसू रोक नहीं सकीं। शिल्पा ने कहा, मैं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर सकती। हां, भारत जीत गया। यह बेहद शानदार अनुभव है। यह भावनात्मक एहसास है। मैंने जब युवराज सिंह को रोते हुए देखा तो मैं भी रोने लगी। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा ने कहा, ‘भारतीय टीम ने जिस गंभीरता से मैच खेला वह शानदार है।’ शिल्पा ने कहा, 28 साल पहले जब भारत ने पहली बार विश्वकप जीता था, तब मैं बहुत छोटी थी, लेकिन मुझे याद है कि उस समय मेरे पिता रोए थे।
April 4th, 2011 baddi

No comments:

Post a Comment