Sunday, 3 April 2011

धुरंधर धनवान

नई दिल्ली — क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाडि़यों पर धनवर्षा हो गई है। बीसीसीआई ने हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा खिताब जीतने पर भारतीय टीम को साढ़े 32 लाख डालर की भारी भरकम राशि भी इनाम में मिली। बीसीसीआई ने कोच गैरी कर्स्टन को 50 लाख व चयनकर्ताओं को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की। दिल्ली सरकार ने कप्तान धोनी को दो करोड़ व टीम में शामिल दिल्ली के चार खिलाडि़यों वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, गौतम गंभीर व आशीष नेहरा को एक-एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। कर्नाटक सरकार ने हर खिलाड़ी को प्लाट देने का वादा किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने धोनी व सचिन को मसूरी में बंगला देने का वादा किया है। वहां कप्तान धोनी के नाम पर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। गुजरात सरकार ेने यूसुफ पठान व मुनाफ पटेल को एकलव्य पुरस्कार देने की घोषणा की
April 4th, 2011 baddi

No comments:

Post a Comment