मुंबई — भारत के विश्वकप के जीतने पर न्यूड होने की शर्त लगाने वाली मॉडल पूनम पांडे के प्रोग्राम का दर्शक इंतजार ही करते रह गए। किंगफिशर मॉडल पूनम ने पूरे कपड़े उतारने का वादा किया था, पर मैच खत्म होने के बाद पूनम का कहीं अता-पता न था। वैसे करोड़ों लोगों को अपने वादे से ठगने वाली पूनम पर अश्लीलता के दो केस दर्ज करवाए जा चुके हैं। मैच के बाद से पूनम पांडे का मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। माडल ने मैच से ठीक पहले ट्विट किया था कि उनका मंत्र काम आ रहा है।
April 4th, 2011
No comments:
Post a Comment