Tuesday, 5 April 2011

कैट से शादी को तैयार नहीं रणबीर

बालीवुड क्वीन कैटरीना कैफ को भी मोहब्बत में धोखा मिला है। कैटरीना को पूरा यकीन था कि रणबीर कपूर उनके शादी के प्रस्ताव को नहीं ठुकराएंगे, लेकिन रणबीर ने कैटरीना के साथ शादी से साफ इनकार कर दिया। रणबीर ने कैटरीना से कहा कि अभी मेरी शादी की उम्र नहीं है। मेरे लिए कैरियर पहले है और शादी बाद में। इससे कैटरीना बेहद गुस्से में हैं। अब वह रणबीर को सबक सिखाना चाहती हैं। वह रणबीर से बदला लेना चाहती हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। कैटरीना ने रणबीर के साथ फिल्म करने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने निर्माताओं को साफ कह दिया है कि जिस फिल्म में रणबीर रहेंगे उसमें वह काम नहीं करेंगी। गौरतलब है कि रणबीर की चोट खाई वह कोई अकेली हीरोइन नहीं हैं। इस फेहरिस्त में और कई हीरोइनें भी हैं। अपनी पहली ही फिल्म के बाद रणबीर कपूर की नजदीकियां सोनम कपूर से बढ़ीं। रणबीर थोड़ा पुराने हुए, तो नई और हॉट हीरोइन दीपिका पादुकोण से इश्क की पींगें बढ़ाने लगे, लेकिन रणबीर दीपिका से ज्यादा दिनों तक नहीं निभा पाए। दीपिका रणबीर से मोहब्बत में समर्पण चाहती थीं, लेकिन रणबीर इसके लिए तैयार नहीं थे। रणबीर के इश्क में कैटरीना इस कद्र दीवानी हुई कि उन्होंने बालीवुड में अपने सबसे बड़े मददगार को भी ठेंगा दिखा दिया। ‘दबंग’ सलमान खान की भी परवाह उन्होंने नहीं की।
April 6th, 2011

No comments:

Post a Comment