Tuesday, 5 April 2011

खिलाडि़यों का मंदिर बनवाएंगे मनोज

भोजपुरी सिनेमा के स्टार मनोज तिवारी ने क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाडि़यों का मंदिर बनाने की घोषणा की है।  उन्होंने कहा कि बिहार के भभुआ जिला के अतरवलिया गांव मेंं यह मंदिर बनेगा, जिसका नाम ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011’ होगा और उसमें उन सभी भारतीय खिलाडि़यों की मूर्तियां होंगी, जिन्होंने विश्वकप 2011 में हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि मंदिर बनाने पर तीस लाख रुपए खर्च होंगे तथा इसमें लगने वाली मूर्तियों के लिए जयपुर के कारीगरों की सेवा ली जाएगी। मनोज तिवारी के मुताबिक मंदिर के ऊपर बैट और बाल का रूप बनाया जाएगा तथा मंदिर एक किलोमीटर दूर से ही नजर आएगा। वह अपने गांव में अपनी जमीन पर यह मंदिर बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।  गौरतलब है कि क्रिकेट के खिलाड़ी रहे मनोज तिवारी ने रणजी ट्राफी में हिस्सा लिया है।
April 6th, 2011

No comments:

Post a Comment