मलावी में स्कैल परियोजना को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद पॉप गायिका मैडोना अब नई परेशानी में घिर गई हैं। एक कल्याकारी संस्था की प्रमुख होने की वजह से उन्हें अब अमरीका की संघीय जांच एजेंसी की जांच का सामना करना पड़ रहा है। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ऑनलाइन के मुताबिक मैडोना शिक्षा से जुड़ी संस्था ‘सक्सेज फॉर किड्स’ की प्रमुख हैं। एफबीआई इस संस्था की ओर से की गई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि जांच के दायरे में मैडोना किस हद तक हैं, हालांकि इस संस्था को उन्होंने 671,000 डालर का अनुदान दिया था। संस्था की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। इससे पहले मैडोना ने मलावी में अपनी स्कूल परियोजना स्थगित कर दी थी, क्योंकि इससे जुड़े लोगों के अनियमितता बरतने की बात सामने आई थी। मैडोना ने मलावी से दो बच्चों को गोद लिया है।
April 6th, 2011
No comments:
Post a Comment