Saturday 9 April 2011

बद्दी विकास मंच का गठन

बद्दी — बद्दी की समस्याओं को गांधीवाद तरीके से हल करने के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवी लोगों ने बद्दी विकास मंच का गठन किया है। शनिवार को बद्दी तहसील के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक हाउसिंग बोर्ड में सीनियर सिटीजन एसपी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें एक सामाजिक संगठन की नींव रखने बारे विचार-विमर्श हुआ। बैठक के संयोजक विनोद खन्ना व जगदीप अरोड़ा ने कहा कि आज जिस प्रकार एक गांधीवाद नेता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमरण अनशन से चोट की है। उन्हांेने बताया कि नवगठित बद्दी विकास मंच के अध्यक्ष की कमान  रणेश राणा को सौंपी गई है, जबकि एडवोकेट सुमित शर्मा को सचिव बनाया गया है। बाकी कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही अगली बैठक में कर दी जाएगी और उसके बाद इसको पंजीकृत करवाया जाएगा। बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता विनोद खन्ना व सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज बद्दी में जितना विकास हुआ है, उस हिसाब से यहां पर प्रशासन व नगर परिषद सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रही है।  वरिष्ठ नागरिक व मंच के मुख्य सलाहकार एसपी गुप्ता ने कहा कि यह मंच पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा और अगर सरकार उनको सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराती है और कुछ धक्केशाही करती है, तो उसको लेकर न्यायालय में समय-समय पर जनहित याचिका दायर की जाएगी। बद्दी विकास के सलाहकार ने कहा कि हम सबसे पहले नेशनल हाई-वे पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए टोल टैक्स को लेकर न्यायालय में याचिका दायर करेंगे, क्योंकि प्रदेश सरकार को नेशनल हाई-वे की सड़क पर टोल बैरियर लगाने का कोई अधिकार नहीं है।  बद्दी विकास मंच के गठन के अवसर पर दर्शन पाल, डा सीएल भारद्वाज, डा सिद्वांत, एसपी गुप्ता, रणेश राणा, विनोद खन्ना, सुमित शर्मा, अरुण रावत, राजेश बंसल, अतुल, विपिन, दिनेश जैन, मुकेश, महेंद्र राजपूत, जगदीप अरोड़ा, अमीर सिंह, पोला राम चौधरी, महेश, कमल चंदेल, संजय भसीन व सुरेंद्र शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे व बद्दी तहसील क्षेत्र की समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से हल करने की बात कही।
April 10th, 2011

No comments:

Post a Comment