Saturday, 14 May 2011

टिंबी सड़क हादसे में घायल नौनिहाल ने दम तोड़ा

पांवटा साहिब — उपमंडल पांवटा साहिब की टिंबी सड़क दुर्घटना के उपचाराधीन घायलों में 12 वर्षीय राहुल पुत्र भाग सिंह की मौत हो गई। राहुल की मौत के बाद घटना में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है, जबकि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन अन्य पांच की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पांवटा साहिब के दुर्गम क्षेत्र टिंबी में गुरुवार देर सायं पिकअप के पलटने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन अन्य को घायलावस्था में सामुदायिक अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती करवाया गया। घायलों में सात की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। दो दिनों के उपचार के बाद भी डाक्टर 12 वर्षीय राहुल पुत्र भाग सिंह निवासी शिलाई को नहीं बचा पाए। राहुल के सिर व बदन के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं पीजीआई में उपचाराधीन दौलत राम, नरेंद्र व राजेंद्र की हालत में भी अभी सुधार नहीं हुआ है। इस बारे में पूछे जाने पर डीएसपी निश्चिंत सिंह नेगी बताया कि दुर्घटना में घायल राहुल की मौत की सूचना मिली है।

No comments:

Post a Comment