Sunday, 8 May 2011

बिल जमा करवाने को नहीं लगेंगी कतारें

नालागढ़ — ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए अब विद्युत बोर्ड नालागढ़ के कार्यालय में लंबी-लंबी कतारों में खड़े नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब पंचायतों में अब लोक मित्र केंद्रों में ही 10 हजार रुपए से कम राशि वाले बिलों का भुगतान वहीं पर हो सकेगा। इस राशि तक के बिलों का भुगतान देय तिथि तक ही हो सकेगा और देय तिथि के बाद इन बिलों का भुगतान विभाग के कार्यालय में ही आकर करवाना पड़ेगा। यह सुविधा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विद्युत विभाग नालागढ़ ने उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए की है। इस सुविधा के अनुरूप अब बिजली के बिलों को जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग नालागढ़ के कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार बिजली के बिलों को जमा करवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विद्युत विभाग नालागढ़ के कार्यालय में आना पड़ता था, जिससे उपभोक्ताओं की दिनचर्या प्रभावित होती थी और लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर बिजली के बिलों की अदायगी करनी होती थी। गौर रहे कि पंजैहरा में बिजली के बिलों को जमा करवाने के लिए एक काउंटर होता था, जो बाद में बंद कर दिया गया था, जिसके चलते चंगर क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और क्षेत्र के लोगों ने इस काउंटर को खोलने की बार-बार मांग उठाई थी। काबिलेजिक्र है कि बिजली कर्मियों के साथ दो-तीन बार हुए लूटपाट के मामलों के बाद विद्युत विभाग ने काउंटर बंद कर दिए थे, वहीं विद्युत कर्मियों ने भी अपनी सुरक्षा के प्रति बिजली के बिलों के पैसे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद विभाग ने बिजली के बिलों के भुगतान के लिए विद्युत विभाग नालागढ़ में ही बिल जमा करवाने की कवायद शुरू की। सूत्रों की मानें, तो एक कंपनी के साथ लोक मित्र केंद्रों में बिलों के कलेक्शन का करार हुआ है। अब इस कंपनी के कर्मचारी पंचायतों में लोक मित्र केंद्रों द्वारा बिजली के बिलों को लेंगे और 10 हजार रुपए से कम राशि वाले बिलों का भुगतान अब इन लोक मित्र केंद्रों में ही होगा। इस सुविधा से नालागढ़ क्षेत्र की पंचायतों के लोगों को बिलों के भुगतान के लिए अपने समय की बर्बादी नहीं करनी पड़ेगी, अपितु उन्हें अब उसी संबंधित क्षेत्र में बिलों का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। इस बारे में विद्युत बोर्ड नालागढ़ के एक्सईएन धीरज मित्तल ने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र की करीब 50 पंचायतों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोक मित्र केंद्रों में 10 हजार रुपए से कम राशि वाले बिलों का भुगतान देय तिथि तक होगा और उसके बाद बिलों के भुगतान के लिए लोगों को विद्युत विभाग के कार्यालय में आना होगा।
May 9th, 2011

No comments:

Post a Comment