Sunday, 8 May 2011

फ्री मिलेगी कम्प्यूटर की ट्रेनिंग

नालागढ़ — न्यू पब्लिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में जो व्यक्ति कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है, उसका पूरा खर्च नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन (एनआईए) वहन करेगी। यह बात एनआईए के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने न्यू पब्लिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर राजपुरा (नालागढ़) के शुभारंभ अवसर पर रविवार को कही। वह यहां इस सेंटर के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि पधारे थे। इस अवसर पर जिप सदस्य हुसन चंद ठाकुर, बीडीसी सदस्य हरमिंदर सिंह, एनआईए के प्रेस सचिव अनिल शर्मा, उद्योगपति दिनेश सिंगला, न्यू पब्लिक स्कूल की चेयरमैन उषा सेलोपाल, प्रिंसीपल बलजिंदर कौर, योगेश कुमार, केसी शर्मा, दिनेश कुमार के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मुख्यातिथि प्रेम शर्मा ने कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर प्रबंधकों की सराहना की और कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है और कार्यालयों, उद्योगों व अन्य संस्थानों में कम्प्यूटर का प्रयोग लाजिमी बन गया है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में महिलाएं, बुजुर्ग यदि प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो वे यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और उसका पूरा खर्च एनआईए वहन करेगी, क्योंकि यदि वह प्रशिक्षित होंगे, तो अपने बच्चों को इसका ज्ञान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद क्षेत्र के युवा-युवतियों को उद्योगों में काम करने का अवसर प्राप्त होता है, जिससे वे अपना रोजगार कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवक-युवती उद्योगों में कार्यरत हैं और वे भी इस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त करें, उनके लिए भी एनआईए खर्च वहन करने पर विचार करेगी। इस मौके पर एनआईए के प्रेस सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि आज का युग आधुनिक युग है और प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों सहित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वह भी कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करें, ताकि वे अपने बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा दिलाने के साथ उन्हें कम्प्यूटर विषय को समझा सकें। ट्रेनिग संेटर की चेयरमैन उषा सेलोपाल ने कहा कि वर्ष 1993 में न्यू पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई थी और इतने सालों में स्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। यही कारण है कि अब न्यू पब्लिक स्कूल के बाद अब न्यू पब्लिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है, ताकि क्षेत्र के युवा-युवतियों सहित सभी वर्ग के लोग कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें, क्योंकि कम्प्यूटर शिक्षा आज के दौर में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करें और उनके सेंटर में दाखिला लें।
May 9th, 2011

No comments:

Post a Comment