Sunday 8 May 2011

मोटरसाइकिल की चपेट में आने से वृद्ध घायल

himachal pradesh sirmour news नाहन जिला मुख्यालय नाहन में रविवार प्रातः एक मोटरसाइकिल सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक वृद्ध को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत महीपुर के चनालग गांव निवासी स्वरूप सिंह (85) रविवार को शहर के निजी चिकित्सालय से दवाई लेकर अपनी पत्नी के साथ बस स्टैंड जा रहा था कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल जिसे नाहन के ढाब्बों मोहल्ला निवासी विक्रम पुत्र मोहन लाल चला रहा था कि चपेट में आ गया। घायल की पत्नी ने बताया कि स्वरूप सिंह का गत दिनों आंखों का आपरेशन हुआ है, जिसके कारण उन्हें दोपहिया वाहन नजर नहीं आया। हादसे में वृद्ध मोटरसाइकिल की चपेट मंे आकर मंुह के बल गिर गया, जिससे वृद्ध को सिर, नाक, चेहरे व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। चश्मदीदांे व वाहन चालक के सहयोग से वृद्ध को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल नाहन मंे लाया गया, जहां चिकित्सक सुदीप सैणी द्वारा वृद्ध को उपचार उपरांत घर भेज दिया गया है।
May 9th, 2011

No comments:

Post a Comment