Friday, 11 March 2011

सीएम आज देंगे 12 करोड़ के तोहफे

 सोलन — मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल  शनिवार को सोलन को 12 करोड़ रुपए के तोहफे देने जा रहे हैं। शनिवार को वह विभिन्न स्थानों पर शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। सोलन शहर के साथ लगते चंबाघाट क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के लिए आवास बनाए जाने की योजना का  शिलान्यास किया जा रहा है। करीब नौ करोड़ रुपए की इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को आवास सुविधा मिलेगी। इससे करीब 300 से अधिक परिवारों को मात्र 25 हजार रुपए में आवास  सुविधा मुहैया हो सकेगी। पिछले कई वर्षों से यह योजना लंबित थी। शनिवार को अपने सोलन दौरे के दौरान सीएम योजना का शिलान्यास करेंगे, जबकि इसके अलावा जौणाजी मार्ग पर बने मिल्क प्लांट का शुभारंभ भी सीएम करेंगे। दो करोड़ रुपए की लागत से बने इस मिल्क प्लांट से जिला की 35 पंचायतों के लोगों को फायदा होगा। दुधारू पशु सुधार योजना के तहत शुरू किए गए इस मिल्क प्लांट से कई लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसके अलावा सीएम द्वारा पुलिस लाइन स्थित प्रशासनिक भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा।  इसी प्रकार डिग्री कालेज सोलन में भी एक नए हाल का शुभारंभ सीएम द्वारा किया जा रहा है। सोलन शहर को एक अग्निशमन भवन भी शनिवार को सीएम देने जा रहे हंै। अपने सोलन  दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ठोडो मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘बेटी है अनमोल’ में भी शिरकत करने जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment