नालागढ़ — क्षेत्र में घरेलू गैस वितरण को लेकर चल रहे गतिरोध में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया। गैस ढुलाई में लगे पुराने व नए कामगारों के बीच माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सिलेंडर का वितरण सुचारू किया। पुराने कामगारों का कहना है कि मामला अदालत में विचाराधीन है, जिस पर अभी फैसला आना बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत का जो भी फैसला होगा, वह उन्हें मान्य होगा, लेकिन नए व्यक्ति को मिले गैस आबंटन कार्य को अदालत के फैसले आने तक रुक जाना चाहिए। हालांकि विभाग का कहना है कि पुराने कामगारों को हटाया नहीं गया है, बल्कि उन्हें शहर के बारह वाली सप्लाई देने के लिए रखा गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब शीतला माता मंदिर के समीप वाले स्थान पर गैस वितरण का कार्य शुरू हो रहा था, तो विभाग द्वारा गैस वितरण का कार्य किसी अन्य व्यक्ति को आबंटित किया गया है, तो उसने अपनी लेबर को वहां खड़ा कर दिया और गैस वितरण का कार्य शुरू कर दिया। इस बात से अनभिज्ञ पुराने कामगारों को जब इसका पता चला, तो वे भी आनन—फानन में शीतला माता मंदिर परिसर में पहंुच गए और पुराने व नए कामगारों के बीच विवाद छिड़ गया। इसकी सूचना विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुलिस को दी गई, तो नालागढ़ पुलिस थाना से पुलिस को मौके पर भेजा और नए कामगारों ने गैस वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया। गैस वितरण के कार्य में जुटे पुराने कामगारों हमीद मोहम्मद, सुच्चा, राज मोहम्मद, सुलेमान, सलीम मोहम्मद आदि का कहना है कि वे गुरुवार शाम को गैस की गाड़ी लोड करवा गए थे और शुक्रवार सुबह इसकी सप्लाई करनी थी, लेकिन गैस सिलेंडरों से भरी गाड़ी के मरम्मत कार्य करवाने के चलते वे गुरु रविदास गुरुद्वारे के पास ही खड़े रहे और गाड़ी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि शीतला माता मंदिर के समीप गैस वितरण का कार्य शुरू हो गया है, तो वे वहां पहंुचे। वहां देखा कि गैस वितरण का कार्य शुरू हो चुका है और नए व्यक्ति को मिले गैस आबंटन कार्य को लेकर उसने अपनी लेबर को गैस वितरण का कार्य लगा दिया। इस व्यक्ति ने अदालत के फैसले के आने का इंतजार भी नहीं किया। नप नालागढ़ के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर ने कहा कि गैस वितरण का कार्य जो शुक्रवार से हुआ है, वह सुचारू रूप से हुआ है और लोगों को पूरी तरह से गैस आपूर्ति हुई है। नालागढ़ के इंडेन प्रभारी एसएस राणा ने इस संबंध में कहा कि पुराने कामगारों को नहीं निकाला गया है, अपितु उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई करने के लिए कहा गया है और नए व्यक्ति को शहर की घरेलू गैस की सप्लाई करने के लिए कहा गया है।
No comments:
Post a Comment