Saturday, 5 March 2011

बीबीएन के बैरियर 19.50 करोड़ में नीलाम

नालागढ़, बद्दी — राजस्व जिला बीबीएन के बद्दी व ढेरोवाल यूनिट बैरियरों की नीलामी 19 करोड़ 50 लाख रुपए में हुई। वर्ष 2011-12 की नीलामी में 78.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टोल टैक्स बैरियर की नीलामी उपायुक्त सोलन सी पालरासू की अध्यक्षता में नगर परिषद बद्दी के सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान दर्जनों बोलीदाताओं ने शिरकत की। सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी बद्दी आरडी जनारथा ने बताया कि शनिवार को हुई बैरियरों की नीलामी में ढेरोवाल यूनिट की नीलामी आठ करोड़ रुपए में हुई। इस यूनिट में विगत वर्ष के मुकाबले 128 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह बैरियर बीते वर्ष तीन करोड़ 51 लाख रुपए में बिका था। इस यूनिट के तहत कुल छह बैरियत आते हैं। बद्दी यूनिट का बैरियर 11 करोड़ 50 लाख रुपए में नीलाम हुआ। यहां बीते वर्ष के मुकाबले बोली मंे 55.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। बीते वर्ष बद्दी यूनिट  के बैरियर सात करोड़ 40 लाख रुपए में बिके थे। सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त आरडी जनारथा ने बताया कि वित्त वर्ष 2011-12 के लिए इन बैरियरों की नीलामी में बीते वर्ष की तुलना में आठ करोड़ 59 लाख की वृद्धि मिली है। उन्होंने बताया कि यह बद्दी व ढेरोवाल यूनिट बैरियर रमन कुमार राणा एंड कंपनी ने नीलामी में वित्त वर्ष 2011-12  के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपने नाम किए। यहां उल्लेखनीय है कि बद्दी यूनिट के तहत कुल आठ बैरियर आते हैं, जबकि ढेरोवाल यूनिट के तहत छह बैरियर आते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक शर्मा, ईटीओ नालागढ़ राजीव शर्मा, ईटीओ बद्दी हिमांशु, ईटीओ बद्दी वीआर दीवान, ईटीओ बैरियर संजय पटियाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
March 6th, 2011

No comments:

Post a Comment