नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में उद्योगों के संपर्क मार्गों की खस्ता हालत की शिकायतों पर बीबीएन विकास प्राधिकरण जल्द कारगर कार्रवाई करेगा। उक्त शब्द उपायुक्त सोलन एवं बीबीएन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी पालरासू ने बद्दी में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार उद्योगपतियों से मुखातिब होने के बाद कहे। उन्होंने बीबीएन विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और उद्योग संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा क्षेत्र के विकास कार्यों व व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उद्योगपतियों ने उद्योगों से जुड़ी संपर्क सड़कों की दुर्दशा का रोना रोया तथा इनके जल्द सुधार की मांग की, जिस पर सीईओ सी पालरासू ने प्राधिकरण के अधिकारियों को ऐसे संपर्क मार्गों का जल्द ब्यौरा इकट्ठा कर उन्हें भेजने की हिदायत दी तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही इन्हें दुरुस्त कर दिया जाएगा। बैठक में टीसीपी नियमों से पेश आ रही दिक्कतों का मसला भी उठा। सीईओ ने बताया कि नालागढ़ में लेबर होस्टल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है, जिसका नालागढ़ उद्योग संघ के साथ मिलकर निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए जमीन मुहैया करवा दी है। सीईओ सी पालरासू ने इस दौरान अधिकारियों से विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली तथा प्रस्तावित योजनाओं पर भी चर्चा की। इस दौरान एसडीएम नालागढ़ शुभकरण सिंह, उद्योग उपनिदेशक एवं ओएसडी बीबीएनडीए तिलक राज शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशाषी अभियंता बृजभूषण, एसपी बद्दी चंद्रशेखर पंडित, नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे। यहां उल्लेखनीय है कि उपायुक्त सोलन सी पालरासू को प्रदेश सरकार ने बीबीएनडीए के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। कार्यभार संभालने के बाद उपायुक्त ने पहली बार अधिकारियों व उद्योगपतियों से बैठक कर इलाके में व्याप्त समस्याओं व विकास कार्यों का जायजा लिया।
March 6th, 2011
No comments:
Post a Comment