Sunday, 20 March 2011

225 लाख के कर्ज बांटे

नालागढ़ —  पीएनबी द्वारा शनिवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में 225 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए। पीएनबी द्वारा हाउसिंग, कार, रिटेल ट्रेडर्ज के लिए रिटेल लैंडिंग कार्यक्रम पीएनबी की नालागढ़ शाखा में आयोजित किया गया था, जिसमें पीएनबी के शिमला सर्किल के हैड डीजीएम एसडी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी, जबकि समारोह में पीएनबी नालागढ़ शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक एसआर रघुवंशी, बद्दी शाखा के चीफ मैनेजर एससी शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र ठाकुर व वरिष्ठ नागरिक एसएल वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीएनबी के पूर्व प्रबंधक जयपाल बंसल ने किया। इस कार्यक्रम में पीएनबी की पांच शाखाओं नालागढ़, बद्दी, दभोटा, दिग्गल व नंड के 50 उपभोक्ताओं ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में 225 लाख रुपए के रिटेल लोन वितरित किए गए। इस मौके पर अपने संबोधन में डीजीएम शिमला एसडी शर्मा ने कहा कि बैसाखी पर्व के दिन वर्ष 1895 में पीएनबी की स्थापना हुई थी और आज देश में पीएनबी की 5000 से अधिक शाखाएं हैं, जो उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के 12 जिलों में पीएनबी छह जिलों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके अधीन आने वाले चार जिलों में पीएनबी ने 42 सौ करोड़ रुपए का व्यवसाय कर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएनबी की प्रदेश में 252 शाखाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं और 153 एटीएम स्थापित की गई हैं, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर और आसान सुविधा नजदीक में ही उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की इन शाखाओं और एटीएम के माध्यम 11620 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया है। उन्होंने कहा कि पीएनबी बसंत बोनांजा के अंतर्गत 14 फरवरी से 31 मार्च तक एक कार्यक्रम चलाया हुआ है, जिसमें 50 फीसदी फीस में कटौती सहित डाक्यूमेंटेशन चार्जेज को सौ प्रतिशत माफ किया है।
March 21st, 2011

No comments:

Post a Comment