नालागढ़ — नालागढ़ शहर के पुराने थाने के जर्जर भवन को गिराकर नप नालागढ़ नई मार्केट का निर्माण कार्य करेगी, जिससे शहर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं नप को अपनी आय में इजाफा हो सके। यह निर्णय नप नालागढ़ की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता नप नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने की, जबकि बैठक में नप के ईओ राजकृष्ण शर्मा, नप उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, पार्षद नीलम सचदेवा, शमीम अख्तर, प्रेमलता, सुजाता मढि़या, आरती शर्मा, डीएस खुल्लर, गुरविंदर कुमार, सरोज रतन व पुष्पा भंडारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि शहर के भीतर पुराने थाने के पुराने भवन को गिराकर नई मार्केट का निर्माण किया जाएगा, जिस पर उपस्थित सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जताई और प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा इस बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। इस बैठक में बस अड्डे में नए शौचालय के निर्माण के उपरांत पुराने शौचालय व दीवार को गिराया जाएगा और शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नए सामान की खरीद की जाएगी। बस अड्डे में स्थित दुकानों और बस पार्किंग की नीलामी की पुष्टि करते हुए चाय कैंटीन की नीलामी को दोबारा करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को इस बैठक में स्वीकृति देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में भवन निर्माण के नक्शों की स्वीकृति हुई। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि न्यायिक विभाग के सिविल जज दो के टाइप चार आवासीय भवन निर्माण हेतु व भूमि हस्तांतरण करने बारे अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए कहा गया। इसके अलावा बैठक में अध्यक्ष की स्वीकृति से कई अन्य प्रस्ताव पारित किए गए। नप अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि पुराने थाने के भवन को गिराकर नई मार्केट का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि शहर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बस अड्डे की दुकानों की नीलामी में चाय की कैंटीन की नीलामी नहीं हो सकी थी, जिसे अब दोबारा परिषद की बैठक के बाद सर्वसम्मति से नीलाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डे पर चालकों-परिचालकों के लिए आरामगृह का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि चालकों-परिचालकों को कोई असुविधा न हो।
March 21st, 2011
No comments:
Post a Comment