Monday, 28 March 2011

सैकड़ों लीटर दूध पी गए नंदी जी

नालागढ़ — उपमंडल के शिवालयों के बाहर नंदी बैल की प्रतिमा द्वारा जल व दूध पीने के वाकय से हर कोई हतप्रभ है। लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं और सुबह से ही मंदिर में लाइनें लगाकर दूध के कटौरे हाथ में लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। नालागढ़ उपमंडल के मंझौली गांव में हाल ही में शिवरात्रि पर्व पर मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद अब यह चमत्कार हुआ है। मंझौली गांव की महिला अमन गौतम को रविवार देर शाम उसके किसी परिचित का फोन आया कि नंदी बैल की प्रतिमा जल ग्रहण कर रही है, जिस पर वह अपने पति धर्मवीर गौतम, पुत्र विशाल गौतम सहित पड़ोस के यशपाल व उसकी पत्नी को जल से भरा लोटा लेकर मंदिर पहंुचे और नंदी बैल की प्रतिमा को पानी पिलाया। देखते ही देखते पूरे लोटे का पानी नंदी बैल की प्रतिमा ने पी लिया। महिला अमन गौतम ने बताया कि रविवार शाम को उन्होंने इस बात को किसी को नहीं बताया, लेकिन वह पड़ोस के एक दंपति परिवार को साथ ले गए थे, ताकि इस बात का पता चल सके कि वास्तव में ही प्रतिमा पानी पी रही है या नहीं। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे अफवाह करार दिया कि नंदी बैल की प्रतिमा कैसे पानी पी सकती है। सोमवार सुबह गांव की महिलाएं मंदिर में दूध से भरे कटौरे ले गई और नंदी बैल की प्रतिमा को पिलाने लगी, जिस पर नंदी बैल की प्रतिमा ने दूध पी लिया। इसके बाद जब इस बात का पता गांववासियों को लगा तो यह बात आग की तरह फैल गई और लोग अपने—अपने घरों से दूध से भरे कटौरे लेकर मंदिर पहंुचे और प्रतिमा को पिलाने लगे। गांव की महिलाएं नवजोत कौर, नरेंद्र कौर, संतोष कुमारी, आरती देवी, निशा देवी, मंजीत कौर, निर्मला देवी, विशाल, विक्रम, नरेश आदि ने कहा कि जब उन्हें रविवार शाम की घटना का पता चला तो उन्हें लगा कि यह एक अफवाह है, लेकिन जब सोमवार सुबह नंदी बैल की प्रतिमा को उन्होंने स्वयं दूध पिलाया तो वह हैरत में पड़ गए।
March 29th, 2011

No comments:

Post a Comment