परवाणू — औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में करीब 25 करोड़ रुपए की चार परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा परवाणू के सेक्टर-एक में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बने महाले कंपनी के दूसरे यूनिट का उद्घाटन किया गया। सुबह करीब 12 बजे मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल परवाणू पहुंचे। औद्योगिक इकाई का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नगर परिषद कार्यालय परवाणू पहुंचे, जहां पर नगर परिषद अध्यक्ष डेजी ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। नगर परिषद में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया। उसके बाद नगर परिषद में हिमुडा द्वारा बनाए जा रहे सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रो. धूमल द्वारा निजी सहभागिता के सहयोग से लगभग 40 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे मल्टीपर्पज पार्क का शिलान्यास किया गया तथा इस कार्यक्रम को अंजाम देकर निजी कंपनी द्वारा बनाए गए महिलाओं के होस्टल का उद्घाटन किया गया। अपने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रो. धूमल कुछ समय के लिए स्थानीय भाजपा नेता मूलराज के सरकारी डिपो में भी रुके, जहां पर उनका जोरदार ढंग से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment