Sunday, 6 March 2011

राष्ट्रीय बाक्सिंग में मुनीष को रजत

सुंदरनगर — जम्मू में हो रही ऑल इंडिया पुलिस गेम्ज में प्रदेश पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर कार्यरत 24 वर्षीय मुनीष चौधरी ने रजत पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए मुनीष चौधरी ने वेल्टर वेट बाक्सिंग मुकाबले में असम रायफल्स, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी, बीएसएफ के मुक्केबाजों को बुरी तरह चित किया। अंतिम कड़े मुकाबले में बीएसएफ के मुक्केबाज के साथ चार-चार अंक लेकर परिणाम टाई करवा दिया, परंतु अंकों की वीडियो फुटेज को देखकर तकनीकी पहले अंक के आधार पर मुनीष को रजत पदक पर ही संतोष करना पड़ा। अपने वोट में मुनीष चौधरी वाईएमसीए प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण, गुवाहाटी व मेरठ में संपन्न सीनियर राष्ट्रीय मुक्कबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक और जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश को रजत पदक दिला चुके हैं। मुनीष स्पोर्ट्स कोटे से प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं।
March 7th, 2011

No comments:

Post a Comment