Sunday, 6 March 2011

मुकदमा ठोकेंगी लेडी गागा

पॉप स्टार लेडी गागा ने लंदन में एक आइसक्रीम पार्लर के मालिकों पर मुकदमा ठोंकने की धमकी दी है। इस आइसक्रीम पार्लर ने महिलाओं के दूध से आइसक्रीम बनाई है और इसका नाम बेबी गागा रखा है। कंाटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, लेडी गागा के वकीलों ने आइसक्रीम पार्लर मालिकों को एक कानूनी नोटिस भेज कर मांग की है कि वह अपने उत्पाद का नाम बदलें। गागा के वकीलों ने आइसक्रीम पार्लर मालिक मैट ओ कॉनर पर अपने उत्पाद की बिक्री के लिए ‘पोकरफेस’ की हिटमेकर का नाम भुनाने का आरोप लगाया है।
March 7th, 2011

No comments:

Post a Comment