पिछले वर्ष ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्में ‘गुजारिश’, ‘एक्शन रिप्ले’ और ‘रावण’ बुरी तरह फ्लॉप रहीं और ऐश मायूस भी हैं। ऐश्वर्या के नजदीकियों ने उन्हें सलाह दी है कि अब उन्हें मसाला फिल्में ही करनी चाहिए और प्रयोगात्मक फिल्मों से बचना चाहिए। पिछला वर्ष बच्चन परिवार के लिए अच्छा नहीं रहा। बिग बी, जूनियर बी सहित ऐश्वर्या की फिल्में भी असफल रहीं। ‘रोबोट’ की सफलता में सारा योगदान रजनीकांत का रहा। सूत्रों के मुताबिक इन असफलताओं ने ऐश्वर्या को हिला डाला। फिलहाल ऐश्वर्या फिल्म साइन नहीं कर रही हैं, क्योंकि वह उन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं, जिनमें दम न हो। ऐश्वर्या के नजदीकियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से वह प्रयोगात्मक सिनेमा में काम कर रही हैं और अब उन्हें मसाला फिल्में करनी चाहिए, क्योंकि दर्शक उन्हें ग्लैमरस रूप में देखना ही पसंद करते हैं। ऐश्वर्या मान भी गई हैं और इसी तरह की स्क्रिप्ट की उन्हें तलाश है। ऐश्वर्या शायद यह भूल गई हैं कि ‘एक्शन रिप्ले’ भी तो मसाला फिल्म होने के बावजूद फ्लाप रही थी। जरूरत है अच्छी फिल्मों को करने की। शायद यह सलाह अभिषेक के भी काम आए।
No comments:
Post a Comment