Thursday, 10 March 2011

कभी भी प्रदर्शित हो सकती हैं अच्छी फिल्में

 बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का मानना है कि यदि कोई फिल्म अच्छी है, तो इस बात से कोई फर्क  नहीं पड़ता कि वह वर्ष के किस महीने में प्रदर्शित हो रही है। अभिषेक की दो फिल्में अगले महीने प्रदर्शित होने वाली हैं। बालीवुड में अप्रैल महीने को फिल्मों के लिहाज से काफी कठिन माना जाता है, क्योंकि एक तरफ जहां इसी दौरान आईपीएल मैचों का रोमांच अपने चरम पर होता है, तो दूसरी तरफ बच्चों की परीक्षाएं भी चलती हैं। अभिषेक बच्चन की फिल्म गेम एक अप्रैल को प्रदर्शित होगी, जबकि 22 अप्रैल को उनकी बहुचर्चित फिल्म दम मारो दम प्रदर्शित होने वाली है।  अभिषेक कहते हैं, मैं यह मानता हूं कि यदि आप अच्छी फिल्म बनाते हैं, तो इस बात से कोई फर्क  नहीं पड़ता कि वह वर्ष के किस समय में प्रदर्शित हो रही है। लोग ऐसी फिल्मों को देखते हैं और मैं इसके कई उदाहरण दे सकता हूं…
March 11th, 2011

No comments:

Post a Comment