नालागढ़ — शिवालिक वैली स्कूल में सभी चार सदनों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल में गठित इन चार सदनों अरावली, शिवालिक, हिमांद्री व विद्यांचल के पूर्व हाउस कैप्टनों ने अपने—अपने हाउस के भावी कैप्टनों को बैज लगाए व अपना कार्यभार संभाला। स्कूल की प्रधानाचार्य कविता बंसल ने बताया कि इन हाउसों के नए गठित कैप्टनों में अरावली हाउस की कैप्टन अंशिका शर्मा व वैभव व गगन को वाइस कैप्टन, शिवालिक हाउस में हर्षवर्धन को कैप्टन, सुरुचि व वैशाली को वाइस कैप्टन, हिमांद्री हाउस में मीनाक्षी को कैप्टन व अक्षरा बस्सी व कशिश को वाइस कैप्टन और विद्यांचल हाउस में मेघा जैन को कैप्टन व अक्षय बस्सी व संयम को वाइस कैप्टन की कमान दी गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी चयनित विद्यार्थियों को अपने—अपने हाउसों की अध्यापिकाओं ने उन्हें कैप्टन के बैनर्ज पहनाए। उन्होंने बताया कि कैप्टन व वाइस कैप्टनों को ईमानदारी, कर्त्तव्यपरायणता, मैत्रीपूर्णता व लगन के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई, ताकि वह अपने हाउसों को आगे लाने में प्रयासरत रहें। इसके बाद पूर्व कैप्टनों को नए बने कैप्टनों ने विदाई देकर अपनी शुभकामनाएं दीं।
March 1st, 2011
No comments:
Post a Comment